बरेली। भीषण गर्मी और तेज धूप में ड्यूटी करने वाले सभी ट्रैफिक कर्मी अब कूल रहेंगे। एसएसपी अनुराग आर्य ने मंगलवार को नई पहल करते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को विशेष टेम्परेचर कंट्रोल हेड गियर (हेलमेट) और स्पीड रडार युक्त इंटरसेप्टर मोटरसाइकिलें दीं। इससे पुलिस कर्मियों को जहां राहत मिलेगी। वही सड़क दुर्घटनाओं में भी रोक लगाने में कामयाबी मिलेगी। हेलमेट और मोटरसाइकिलें वितरण से पहले एसएसपी ने पूजा-पाठ भी किया। नई तकनीक से युक्त टेम्परेचर कंट्रोल हेड गियर को विशेष रूप से डिजाइन किया है। इससे पुलिसकर्मियों को चिलचिलाती धूप में ड्यूटी के दौरान सिर को ठंडक मिलेगी और शरीर का तापमान भी संतुलित बना रहेगा। इन हेड गियर की मदद से हीट स्ट्रोक, थकान और चक्कर जैसी समस्याओं से बचा जा सकेगा। इससे खासतौर पर चौराहों पर घंटों खड़े रहने वाले पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी राहत होगी। चौकी चौराहा पर कार्यक्रम में एसएसपी अनुराग आर्य ने चार अत्याधुनिक इंटरसेप्टर मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बाइक स्पीड रडार सिस्टम से लैस हैं, जो तेज गति से दौड़ते वाहनों को ट्रैक कर त्वरित कार्रवाई मे सक्षम होंगी। इस पहल का उद्देश्य ओवर स्पीड पर लगाम लगाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को उपकरणों की विशेषता समझाई। कैसे इन हेड गियर और इंटरसेप्टर बाइकों से यातायात नियंत्रण, सुरक्षा और कार्य क्षमता मे सुधार आएगा, इसकी भी जानकारी दी गई। नई तकनीकी सुविधा मिलने से पुलिसकर्मियों में उत्साह देखने को मिला।।
बरेली से कपिल यादव