बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-नगर पंचायत द्वारा गर्मी शुरू होने से पहले नगर के मोहल्लो की विभिन्न गलियों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया गया।छिड़काव उच्च अधिकारियों के निर्देश पर किया गया।पिछले दिनों विकास खंड सभागार मे उच्च अधिकारियों की मीटिंग हुई थी।कस्वे में संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिये विशेष सफाई अभियान चलाया जाये,बड़े नालों की सफाई के लिये अभी तक कोई कार्य योजना हीं बनायी गयी है,जिससे कस्वे के नालों में गंदगी बजबजाने से मच्छरों का प्रकोप बना हुआ है।जिसमे उच्चअधिकारियो द्वारा नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी को दवा छिड़काव के निर्देश पारित किए गये थे।नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने आदेशों का पालन करते हुए नगर के मोहल्लो मे कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया।जिसमे सोमवार को मोहल्ला नौगवां,साहूकारा,वसंत बिहार के साथ मोहल्ला अंसारी पूर्वी की गलियो औऱ नालों के आसपास दवा छिड़काव सफाई नायक रमेश चन्द्र के साथ मे सफाई कर्मचारी अशोक,रामू,मुन्ना लाल, विश्वास,रामकिशोर ने मिलकर मोहल्लो मे जगह जगह कीटनाशक दवा का छिड़काव किया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट