गर्मियाँ शुरू होते ही मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में पानी के लिए मचने लगा हाहाकार

उत्तराखंड /सतपुली : गर्मी की दस्तक से पहाड़ो में मचने लगा हाहाकार , कई कई किलोमीटर दूर से ग्रामीणों को पानी लाना पड़ रहा है ।मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र सतपुली के आसपास के कई गाओं में पानी की किल्लत हो रही है और सम्बंधित विभाग जल जीवन मिशन में व्यस्त हैं पैतृक जल स्रोत सूखने की कगार पर है पम्पिंग योजनाएं रखरखाव के कारण ठप हो रही है।

कहते हैं कि पहाड़ का पानी व पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती जी हां ये सत्य है।आज हम आपको नयार नदी के तट पर बसे गांव उखलेत के बारे में बता रहे हैं गांव वासियों का कहना है कि उनको मुश्किल से पूरे दिन में 15 से 20 लीटर ही पानी मिल पाता है क्योंकि जल स्रोत व पाइप लाइन पुरानी हो गई है जो हल्के जोर से ही टूट जाती है जिस कारण कई दिन पानी आता ही नहीं है लोगो का कहना है कि इसी माह गांव में शादियां है ऐसे में पानी कहा से आएगा ये चिंता का विषय बना हुआ है।

इस पानी के लिए आये दिन ग्रामीणों के आपस में झगड़े हो रहे हैं आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस प्रकार प्रधान पति के साथ ग्रामीण झगड़ रहे हैं।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *