हरिद्वार/ लंढौरा – क्षेत्रीय विधायक कुवंर प्रणव सिंह चेम्पियन की धर्म पत्नी एवं दल्लावाला से जिला पंचायत सदस्य कुवरानी देवयानी नें लंढौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एकीकृत प्रसव जांच शिविर का उदघाटन करतें हुए कहां कि प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार के साथ-साथ सावधानी भी बरतनी चाहिए इस मौके पर उन्होंने गर्भ जांच केंद्र का भी उदघाटन किया।शुक्रवार को लंढौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एकीकृत प्रसव पूर्व जांच शिविर का आयोजन किया गया इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रानी देवयानी नें शिविर में मौजूद महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान सावधानी व पौष्टिक आहार तथा प्रसव समय अच्छी महिला चिकित्सक के पास जाने की भी बात कहीं इस मौके पर डाक्टर रिचा दीप गुप्ता नें कहां कि प्रसव के दौरान सावधानी न बरतने पर कई महिलाओं की जान पर बन आतीं हैं। यहीं वजह हैं। कि कभी कभार महिलाओं को इसकी किमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ती हैं। उन्होंने बताया कि गर्भावस्था के बाद महिलाओं के सामनें आने वाली परेशानियों व प्रसव के दौरान बरतने वाली सावधानियां की सहीं जानकारी के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक में एक दिवसीय प्रसव जांच शिविर लगाया जाएगा उन्होंने लंढौरा में प्रत्येक माह के चौथे शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं की जांच शिविर लगाने की भी बात कहीं इस मौके पर रानी देवयानी नें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गर्भ जांच केंद्र का भी उदघाटन किया शिविर में चिकित्साधिकारी डाक्टर जितेंद्र मिश्रा,नफीस रंगरेज,चौधरी धुर्व,अरशद चैयरमेन,अभिषेक अग्रवाल,साद्दी,डाक्टर नवनीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
-तसलीम अहमद, हरिद्वार