गर्भवती महिला पर दबंगों द्वारा किया जानलेवा हमला

बरेली- गर्भवती महिला पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला महिला को थाने में शिकायत करना बड़ा भारी। 8 माह की गर्भवती महिला के दबंगों द्वारा पेट पर लात मारने से महिला के पेट में पल रहे शिशु की जान पर बना आयी। थाने द्वारा महिला का मेडिकल परीक्षण करने पर शिशु के शरीर में गंभीर चोट दर्शाई गई । थाने द्वारा खाना पूर्ति करते हुए महिला की शिकायत पर एनसीआर दर्ज कर ली गई पीड़ित महिला परिवार पर दबाव बनाने के लिए पीड़िता के पति पर हुआ मुकदमा दर्ज संबंधित थाने से इंसाफ न मिलने पर पीड़ित महिला परिवार सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के पेश हाै कर दबंग व्यक्तियों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया थाना सीबीगंज अटरिया इनतेयाज पुत्र लाल मोहम्मद पत्नी के साथ निवासी सीबीगंज अटरिया दिनांक 27 11 2023 को पड़ोसी साबिर उवैस पप्पू रिजवान ने घर में घुसकर मारपीट की गर्भवती पत्नी गर्भ में पले शिशु के गंभीर चोटें आई थी थाना सीबीगंज द्वारा महिला का मेडिकल कराया दिनांक 28 .11 2023 महिला के पति को थाने में बुलाकर अभियुक्तों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर दी अभियुक्त पक्ष की तरफ से दबाव बनाने के लिए महिला के पति पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया महिला के गर्भ में चोट आने के कारण काफी पीड़ा झेलने पड़ रही है महिला पति इंसाफ के लिए अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगातार काट रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच करने के आदेश पारित कर दिए गए।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *