बरेली। सोमवार को डीएम ने क्यारा ब्लॉक के चनहेटी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई। साथ ही बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया। डीएम ने कहा कि गर्भवती महिलाएं हरी सब्जियां, पत्तेदार साग, दालें और फल का नियमित सेवन करें। गर्भवती महिलाएं तनाव से दूर रहेंगी तो बच्चा स्वस्थ होगा। डीएम ने महिलाओं को सेहत के प्रति जागरू किया। महिलाओं से बच्चों को समय टीका लगवाने की अपील की। डीएम का फोकस गर्भवती महिलाओं के नियमित चेकअप पर रहा। गर्भवती का समय से दवाएं और जरूरी सलाह मुहैया कराने को कहा। डीएम ने बच्चों को खीर खिलाकर उनका अन्न प्राशन कराया। गर्भवती महिलाओं को पोषण की टोकरी देकर गोद भराई की रस्म को पूरा कराया। डीएम ने स्वस्थ बालक-बालिका में प्रतिस्पर्धा कराई। चयनित बच्चो को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्थाओं को देखा। आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ रहे बच्चों से कविताएं सुनी। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव