भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ए वन अस्पताल में गर्भवती महिला के प्रसव के दौरान स्टाफ ने घोर लापरवाही की। महिला के परिजनों ने शनिवार को जनता दर्शन में डीएम अविनाश सिंह से शिकायत की। डीएम के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया। वही संचालक को नोटिस जारी कर दो सदस्यी जांच टीम गठित की गई है। इस मामले मे एडीजी के आदेश पर एक महीने पहले ही अस्पताल संचालकों पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। डीएम शनिवार की सुबह कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन मे सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान भोजीपुरा के दहिया गांव निवासी ताहिर खान पुत्र लियाकत खान ने शिकायत कर बताया कि पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर भोजीपुरा स्थित नैनीताल हाईवे पर ए वन अस्पताल मे 3 जून को भर्ती कराया था। जांच के बाद डॉक्टर ने सिजेरियन किया। इस दौरान नवजात की मौत हो गई और पांच दिनों तक पत्नी को अपने हॉस्पिटल में भर्ती रखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया। पत्नी को लेकर जब घर आ गए तो अगले ही दिन से टांकों से पस और यूरिन मार्ग से ब्लड आने लगा। जब दोबारा पत्नी को अस्पताल मे दिखाया तो निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर अलग अलग जांच कराने पर पता चला कि ऑपरेशन होने के बाद गोचपीच (ब्लड सफाई का कपड़ा) लापरवाही के चलते मरीज के पेट में ही छोड़ दिया गया। जिससे गर्भाशय मे गंभीर संक्रमण फैल गया। जब पीड़ित ने लापरवाही की शिकायत ए वन हॉस्पिटल के मालिक शहवाज से की तो उन्होंने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों का नाम नही बताया और जमकर अभद्रता भी की। इसके बाद पत्नी का इलाज बीसलपुर रोड स्थित अन्य निजी अस्पताल में कराया। जहां गर्भाशय में गंभीर संक्रमण फैलने के कारण डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गर्भाशय निकालने के साथ ही गोचपीच (ब्लड सफाई का कपड़ा) पेट से निकाला। मामले की गंभीरता समझते हुए डीएम अविनाश कुमार के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अहमद अंसारी ने अस्पताल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने के साथ ही अस्पताल को सील कर दिया। मामले की जांच के लिए डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अहमद अंसारी और डॉ. शैब्या प्रसाद की टीम गठित की है। अस्पताल को सील करते समय पीड़ित महिला का ससुर लियाकत खां आ गया और बोला डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो तब उसके दिल को सुकून मिलेगा। इस मामले में पीड़िता के पति की शिकायत पर एडीजी रमित शर्मा के आदेश पर भोजीपुरा पुलिस ने ए वन हास्पिटल के मालिक और डॉक्टर के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी।।
बरेली से कपिल यादव