फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान आबाज फाउंडेशन के बैनर तले जिले के विभिन्न कस्बो में जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ लगातार बढ़ रहे हैं। जिले के गरीबो व जरूरतमंद लोगों के मदद लिए “अबाज फाउंडेशन” भी आगे आया और प्रतिदिन गरीब व निराश्रित वर्ग के लिए खाद्य सामग्री का प्रबन्ध कर रहा। गुरुबार को भी विभिन्न कस्बो मे आवाज फाउंडेशन के प्रतिनिधि के जरिये खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। आवाज फाउंडेशन के संस्थापक ने बताया कि “आबाज फाउंडेशन” का काम ही लोगो का सहारा बनना है। रोज लगभग 100 लोगो के खाद्य सामग्री की व्यवस्था की जा रही। हम लोगो से अपील भी कर रहे कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करे। घर पर रहे सुरक्षित रहे। जिले में लॉकडाउन की वजह से कई परिवारों में रोजगार न होने से जीवन यापन करने में परेशानी हो रही है। आवाज फाउंडेशन ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें निशुल्क राशन मुहैया कर मदद की जा रही है। जो गरीब और जरूरतमंद आवाज फाउंडेशन के मोबाइल नंबर 9068121456 पर राशन संबंधी समस्या बताएगा तो आवाज फाउंडेशन उसके घर राशन लेकर पहुंचेगा।।
– बरेली से कपिल यादव