गरीब लोगो को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों मे निशुल्क मले इलाज: राघव लखनपाल

सहारनपुर- सहारनपुर सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने नियम 377 के तहत संसद में मुद्दा उठाते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों मे केवल गरीब दिल्ली वासी का निशुल्क इलाज़ किये जाने की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि ये अजीब सिथति है क्योंकि राजधानी केवल दिल्लीवालो की ही नही देश के सभी लोगो की आशाओ आकांक्षाओं व उनकी आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए जानी जाती हैं दिल्ली मे अन्य राज्यो की बडी संख्या मे गरीब लोग इलाज के लिए आते है जिनका पास बीपीएल अन्तोदय कार्ड होते हैं क्योंकि उन राज्यो मे एम्स जैसे बडे अस्पतालों की कमी है इसलिए उन राज्यो के पास अन्य कोई विकल्प नही है इन राज्यो के लोगो को दिल्ली के अस्पतालों पर भरोसा भी अधिक होता है और निर्भरता भी है सांसद ने कहा कि मै पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर से आता हू जहा सरकारी अस्पतालों मे गम्भीर रोगों के इलाज की सुविधा का अभाव है इसलिए दिल्ली नजदीक होने के कारण यहा नामचीन अस्पताल होने के कारण मेरे संसदीय क्षेत्र से बीपीएल एव अन्त्योदय राशन कार्ड धारक व गरीब लोग दिल्ली मे अपनी गम्भीर बिमारियों का इलाज कराने आते है जो निशुल्क इलाज़ कराने की प्रथम पात्रता मे शामिल है लेकिन उन्हे इस नियम के कारण निशुल्क इलाज नही मिल पाता अत आपके माध्यम से मेरा सरकार से आग्रह है कि वह इस विसंगति को दूर कर देश के सभी गरीब लोगो को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों मे एकसमान नि शुल्क इलाज करने की सुविधा प्रदान की वयवस्था करें।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *