फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कस्वे मे सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 808वें उर्स पर जगह जगह लंगर का आयोजन किया गया। जिसमे गौसिया मस्जिद, कादरी मस्जिद, अगवाड़ा इमामबाड़े सहित कई जगह उर्स के कुल की रस्म अदा की गई। सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 808 वें उर्स के मौके पर हर तरफ चिश्तिया रंग छाया रहा। अजमेर मे कुल के दौरान दुनिया के कोने कोने से लोग पहुँचते है। इमाम गौसिया मस्जिद के अलावा रईस अहमद उर्फ राजा भाई, जुबैर रजा, अमान अंसारी, मोहसिन अंसारी, इमरान अंसारी एडवोकेट, सरदार अंसारी, मोहम्मद जुनैद, तौसीफ रजा, मुश्ताक सकलैनी, तौहीद रजा, मोहम्मद रिजवान, फरहान सकलैनी, शानू पेंटर आदि तमाम लोग लंगर की व्यवस्था में लगे रहे।।
– बरेली से कपिल यादव