अमेठी : (जगदीशपुर) अब कोई भी गरीब परिवार पैसे के अभाव में गंभीर बीमारियों के इलाज सें वंचित नही रहेगा, ऐसी व्यवस्था देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर दी है । प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश पासी की दरियादिली ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है | मंत्री जी के बेहद करीबी व आ.भा.मौर्य महासभा के जि. कार्यकारणी सदस्य अमरचंद्र मौर्य के सार्थक प्रयास से गरीब परिवार को मिली मदद, विधानसभा जगदीशपुर कोयलारा मुबारकपुर निवासी प्यारेबाबू पुत्र राजेश मौर्य का इलाज PGI लखनऊ में चल रहा था परिवार की आर्थिक मजबूती न होने के कारण राजेश मौर्य अपने पुत्र का पूर्ण रूप से इलाज नही करवा पाए , और प्यारे बाबू की बीमारी बढती जा रही थी, इसकी जानकारी अमरचन्द्र मौर्य को हुई जानकारी मिलते ही वर्तमान विधायक सुरेश पासी (राज्य मंत्री) के पास जाकर गरीब परिवार कि मदद के लिए बात की, और माननीय मन्त्री जी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष योजना के तहत पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से पचास हजार रू की आर्थिक सहायता राशि दी गई। जिसके राजेश मौर्य के पुत्र का सम्पूर्ण ईलाज सही तरीके से किया जा सके, इसके लिए अखिल भारतीय मौर्य महासभा अमेठी इकाई टीम सहित जिलाध्यक्ष रमेश मौर्य ने मा. मंत्री सुरेश पासी और अमरचंद्र मौर्य को आभार प्रकट किया |
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी
गरीब के इलाज के लिए आगे आये राज्य मंत्री सुरेश पासी
