गरीब किसान न्याय पाने के लिए दो दिनों से लगा रहा एसएसपी आफिस के चक्कर नही मिले साहब

*एसएसपी कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक हार पीड़ित गरीब किसान पहुँचा अपर पुलिस महानिदेशक दरबार लगाई न्याय की गुहार

*जूते से पिटाई करने का मामला पहुँचा अपर पुलिस महानिदेशक दरबार

*लोहता एसओ व दबंग ग्राम प्रधान के अमानवीय कृत्य की जाँच कराकर हमे बचा लो साहब दिलाइये न्याय….गरीब किसान बाबूलाल

वाराणसी – प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी अंतर्गत लोहता थाना परिसर में गरीब किसान को जूते से पीटने का मामला पहुंचा अपर पुलिस महानिदेशक दरबार पीड़ित गरीब किसान लगा रहा न्याय की गुहार।गरीब किसान बाबूलाल अपने परिवार के साथ विगत 2 दिनों से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का चक्कर काटते काटते थक हार शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी)जोन के दरबार में पहुंचा।संयोग वश एडीजी जोन भी नहीं मिले तत्पश्चात गरीब किसान अपने शिकायत पत्र को उनके कार्यालय में देकर साहब से न्याय की गुहार लगाई।*

*प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 मार्च को पक्की पैमाइश के लिए राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक रोहनिया विनय कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्रीय लेखपाल संजय वर्मा विशुनपुर गांव पहुंचकर पक्की पैमाइश कर पत्थर नसब करा दिए थे। पैमाइश के जद में अवैध कब्जेदारो का कब्जा भी पाया गया जिसे तत्काल हटाने की हिदायत देते हुए राजस्व टीम बैरंग लौट गई।वही देर शाम विपक्षियों ने गरीब किसान से विवाद कर लिया जिसकी सूचना लोहता थाना को दी गई जिस पर मौके पर पहुंचे पीआरवी के पुलिसकर्मी राजू गहरवार बाबूलाल व मनोज व अजीत को थाने ले आई थाने आने के कुछ ही समय बाद ग्राम प्रधान नंद किशोर सिंह व जिला पंचायत सदस्य पप्पू पटेल अपने समर्थकों के साथ लोहता थाना पहुंच मुद्रा रूपी राक्षस को थानाध्यक्ष को सुपुर्द कर पीड़ित गरीब किसान को थानाध्यक्ष लोहता राकेश कुमार सिंह से जूते से जमकर पिटाई करवाए और थाना परिसर में थानाध्यक्ष के मौजूदगी के बाबत ग्राम प्रधान नंद किशोर सिंह ने भी पीड़ित किसान को जूते से जमकर पीटा और धमकी दिए की अगर कुछ करते हो तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा उसके बाद से गरीब किसान परिवार भय में जीवन गुजर बसर कर रहा है।विगत 2 दिनों से एसएसपी कार्यालय का चक्कर काटते हुए जब वह थक गए तो आज अपर पुलिस महानिदेशक एडीजी जोन के यहां पहुंच कर न्याय की गुहार लगाए।

रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *