बरेली। गरीब कल्याण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद संतोष कुमार गंगवार ने शनिवार को बरेली के मूक बधिर विद्यालय मे दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। इस दौरान दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, शादी अनुदान, पारिवारिक लाभ अनुदान, पेंशन आदि के प्रमाण पत्र वितरित किये गये। सासंद ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विकास में बहुत कार्य किए है इसीलिए परिवर्तन दिख रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार समाज को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण दिवस के रुप में जनपद सहित सभी विकास खण्डों में कार्यक्रम को मनाते हुए लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया है। सांसद ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ एवं सामान्य, अनुसूचित जाति, शादी, अनुदान के चयनित 10-10 लाभार्थियों को योजनावार स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। जिला दिव्यांग जन संशक्तिकरण विभाग द्वारा 44 दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल, लेप्रोसी किट, एमआर किट के वितरण के साथ ही 10 दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियां को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान के 10, ओ लेविल कम्प्यूटर परिक्षण के 5, सीसीसी प्रशिक्षणार्थियों को कम्प्यूटर कोर्स के 5 के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित अल्पंसख्यक शादी अनुदान योजनान्तर्गत 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित निरश्रित महिला पेंशन योजना के 10, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 10 एवं कन्य सुमंगला योजना के 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। इस प्रकार सोशल सेक्टर द्वारा संचालित विभिन्न योजनान्तर्गत 154 लाभार्थियां को उपकरण एवं स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर डीएम नितीश कुमार, सीडीओ चन्द्र मोहन गर्ग व सलाहाकार दिव्यांग कल्याण बोर्ड पीपी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सहित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव