बिहार/मझौलिया- कोरोना कोविड 19 संक्रमण के महामारी से जहां विश्व इस विकट परिस्थिति से गुजर रहा है। पूरे देश में लाॅकडाउन है,लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहें हैं,इस स्थिति को देखते हुए, युवा सुजीत रमन सिंह ने अपने साथियों के साथ पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली प्रखंड के नौवाडीह में जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंच कर आवश्यक राहत सामग्री वितरण किया। सुजीत रमन सिंह ने कहा कि भारतीय होने के नाते हमारा कर्तव्य और साथ ही दायित्व बनता है कि हम जरूरतमंदों को इस विकट परिस्थिति में जितना हो सके सहायता करें, ताकि गरिब,असहाय लोगों को मदद मिल सके साथ ही सुजीत रमन सिंह ने कहा कि आज से हमने इसकी शुरुआत कर दिया जब तक लाकडाउन रहेगा ,
तब तक हम सभी साथी उन सभी जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम करेंगे।इस मौके पर
रजनीश पांडे ,पिंटू सिंह राजपूत, आदित्य सिंह ,रवि सिंह, राजन कुमार ,निपुण पांडेय, चंदन कुमार,कुंदन कुमार ,राजू कुमार ,रवि सिंह आदि उपस्थित रहे ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट