*कोरोना महामारी आपदा में क्रांतिगुरु का लंगर बन्द
उत्तराखंड/पौड़ी।एक और पूरा देश कोरोना महामारी आपदा से जूझ रहा है,इस मुश्किल समय मे देश के बड़े बड़े लोग संस्था,धर्मिक संगठन हर तरह से गरीब व आसाय जरूरत लोगो की मदद कर रहें है।
वही उत्तराखंड के पौड़ी जिले के मंजकोट गांव में अपना आश्रम बनाये हुए बाबा क्रांति गुरु चन्द्रमोहन बुडाकोटी के बारे में आपको बताते हैं कुछ समय पहले गुरुजी सोशल मीडिया की सुर्खियां भी बने थे उन पर कई आरोप लगे थे उनके अनुयायियों पर भी कई आरोप लगें थे।
गुरुजी विगत 2 साल से कौड़िया पट्टी के 4 गावों के बुजुर्गों को भोजन देते थे जिनमें लगभग 10 से 15 बुजुर्ग लोगो को गुरुजी के अनुयायी भोजन बांटते थे।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले यही गुरुजी देश में सबसे ऊंचा झंडा फहराने जा रहे थे जो कोरोना के चलते स्थगित करना पड़ा था फिर इसके फेसबुक पेज पर एक वीडियो चल रही थी जिसमे कहा जा रहा था कि 1000 मजदूरों को गुरुजी भोजन उपलब्ध करवॉएँगे ।
आपको गुरुजी के बारे में कुछ और भी बता देते हैं गुरुजी के सम्बंध सत्ता धारी पार्टी के बड़े बड़े सूरमाओं से है।
गुरुजी के अनुयायी कहते थे कि गुरुजी अपनी मातृ भूमि के लोगो की सेवा करना चाहते हैं इसलिये बरसों बाद वो अपने गांव में अपना आश्रम बनवा रहे हैं जिसमे वे निराश्रित बुजुर्गों की सेवा करेंगे
परन्तु ये क्या आजकल देश कोरोना महामारी झेल रहा है सरकार जनप्रतिनिधि समाजसेवी सरकारी नौकरी वाले पुलिस वाले अनेकों लोग गरीब परिवारों डेली मजदूरों को भोजन या सूखा राशन निशुल्क उपलब्ध करवा रहे हैं साथ में6 गाओं को सेनेटाइज व लोगो को मास्क आदि निशुल्क वितरण करा रहे हैं।
आज क्रांति गुरु चन्द्रमोहन जी की वास्तविक जरूरत थी क्योंकि आज पहाड़ में ही सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है ऐसे में चाहिये था कि गुरुजी अपने ग्रह छेत्र के लोगो को अनेको सुविधाओं से लाभान्वित कर सकते थे पर आज क्रांति गुरुजी व उनके तमाम अनुयायी मंजकोट ही नही सोशल मीडिया से लापता हैं।
यदि अंतिम विकल्प न्यूज़ की इस पोस्ट को क्रांति गुरुजी देख रहे हैं तो उनसे अंतिम विकल्प न्यूज़ के उत्तराखंड प्रभारी आपसे पूछता है कि जब लोगो को जरूरत नहीं थी तब तो आप जबरदस्ती लोगो को भोजन दे रहे थे और आज जब डेली मजदूरों गरीब परिवारों को आपकी मदद की जरूरत है तो आप और आपका कुनवा लापता हो गया है।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट