बरेली। जनपद मे बुलडोजर लेकर निकली नगर निगम की टीम ने सोमवार को दोपहर के समय श्यामगंज, नावल्टी चौराहा, ईसाइयों की पुलिया और जवाहर रोड के कार बाजार मे अस्थायी अतिक्रमण हटवाया। करीब दो घंटे तक टीम की कार्रवाई चली। इस दौरान खलबली मची रही। अतिक्रमण प्रभारी कर्नल सीबी जोशी और राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि 600-700 दुकानों के बाहर बोर्ड और टिन शेड हटाए गए। कुछ दुकानदारों ने दुकानों का सामान बाहर रखा था, उसे भी हटवाया गया। काफी सामान जब्त भी किया गया है। दोबारा कब्जा करने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई। उन्होंने बताया कि कई जगहों पर अवैध कब्जे भी हटाए गए हैं, ताकि त्योहार के दौरान जाम की स्थिति न बने। कहा कि ये नियमित कार्रवाई है। इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। पार्षद छंगामल मौर्य और शमीम अहमद ने सोमवार को नगर आयुक्त से मिलकर कहा कि श्यामगंज से सेटेलाइट मार्ग पर कई जगह जाम रहता है। इसका कारण है नर्सिंग होम सहित अन्य प्रतिष्ठानों के सामने अवैध पार्किंग। नगर आयुक्त ने दोनों पार्षदों को इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पार्षदों ने कहा कि अतिक्रमण नहीं हटा तो सदन में मुद्दे को उठाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव