बरेली। उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी सोमवार की दोपहर मनोहर भूषण इंटर कालेज के ग्राउंड मे आयोजित गरीब कल्याण जनसभा मे पहुंचे। कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बिना भेदभाव के गरीबों का कल्याण कर रही है। आरोप लगाने वालों ने खुद गरीबों का राशन खाया है। बोले, भाजपा को वोट न देने वाला 95 फीसदी एक वर्ग ही मुफ्त राशन योजना का लाभ उठा रहा है। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गरीबों के कल्याण की योजनाओं को विस्तार से बताने के साथ ही नुपुर शर्मा के बयान को लेकर प्रदेश भर में उपद्रव करने वालों पर भी निशाना साधा। गन्ना विकास मंत्री ने उपद्रवियों पर निशाना साधते हुुए कहा कि हमारा अन्न खाकर मोटा हुआ चूहा हमारा ही कालीन काटता है। कहा कि मोटा चूहा पत्थरबाज, गोलीबाज भी हो सकता है। वह यही नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि बराबर की सुविधाएं देने के बाद भी कुछ लोग देश के विकास मे सहयोग नही करते। गन्ना विकास मंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाएं सभी जाति, धर्म और संप्रदाय के लोगों के लिए एक ही तरह की है। इसमें 40 प्रतिशत लाभ उन लोगों को मिल रहा है जिन्होंने 95 प्रतिशत वोट भाजपा को नही दिया। बावजूद इसके सरकार की योजनाएं सभी लोगों को समान रूप से दी जा रही है। गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी बरेली के प्रभारी मंत्री भी हैं। वह दो दिन के दौरे पर बरेली है। वह पार्टी नेताओं से भी मिल रहे है। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, जिलाध्यक्ष आंवला वीर सिंह पाल, जिलाध्यक्ष बरेली पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर केएम अरोड़ा, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, नवाबगंज विधायक डॉ एमपी आर्या, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह समेत भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव