गन्ने का ओवरलोड ट्रक पलटा, बाल-बाल बचा चालक

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे धनेटा फाटक पर सोमवार को गन्ने का ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान चालक चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। मार्ग पर गन्ना फैलने से आवागमन भी घंटों बाधित रहा। जानकारी के अनुसार शीशगढ़ रोड स्थित सेंटर से ट्रक गन्ना लेकर सोमवार को दोपहर बाद चीनी मिल जा रहा था। ट्रक ओवरलोड होने के कारण धनेटा फाटक पार करते ही नेशनल हाईवे मोड़ पर पलट गया। चालक व परिचालक चपेट में आने से बच गए। हाईवे पर गन्ने भरा ट्रक पलटने से पीछे से आता आवागमन बाधित रहा। सूचना पर पहुंची एनएचआई की टीम ने रूट बनवे कर यातायात को सुचारू कराया और दूसरे ट्रक की व्यवस्था कर गन्ना मिल भिजवाया गया और क्रेन से ट्रक सीधा कराया। तब जाकर आवागमन सुचारू हुआ। नगर व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर ओवरलोड गन्ना लादकर फर्राटा भर रहे वाहनों पर पुलिस की नजर नहीं पड़ रही है। ओवरलोड वाहन आए दिन पलटकर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। बावजूद इन पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *