Breaking News

गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर डीएम ने जताई नाराजगी, शीघ्र करें भुगतान अन्यथा होगी कठोर कार्यवाही

गन्ना मूल्य भुगतान समय से ना होने के कारण गन्ने की खेती से विमुख हो रहे किसान, लगातार घट रहा गन्ने का रकबा

बरेली। बरेली में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने नवाबगंज स्थित ओसवाल शुगर मिल तथा बहेड़ी स्थित केसर शुगर मिल द्वारा किसानों के लम्बित गन्ना मूल्य भुगतान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि आप द्वारा किसानों को भुगतान नहीं किया जाता है तो कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को अपनी दैनिक जरूरतों के लिए पैसे की आवश्यकता होती है, आपको किसानों की समस्याओं को समझने के लिए अपने आपको उनके स्थान पर रख कर सोचना होगा यदि किसानों को उनकी दुख, बीमारी व अन्य आवश्यक कार्यों के लिए भुगतान नहीं मिलेगा तो किसान भाई आपको गन्ना क्यों देंगे और यही कारण है कि केसर शुगर मिल को मात्र 30 प्रतिशत गन्ना प्राप्त हुआ है।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कृषकों का गन्ना मूल्य भुगतान समय से नहीं हो रहा है, जिस कारण किसान गन्ने की खेती से विमुख हो रहे हैं और गन्ने का रकबा लगातार घटता जा रहा है।बैठक में जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि किसानों का 76 प्रतिशत गन्ना भुगतान हो चुका है अवशेष भुगतान होना शेष है, जिस पर केसर शुगर मिल के प्रतिनिधि ने बताया कि उनकी उत्तराखण्ड में 28 एकड़ भूमि विक्रय किए जाने की बात चल रही है, विक्रय होने पर समस्त गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया जाएगा।बैठक में नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, जिला गन्ना अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर सहित सम्बंधित शुगर मिल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

– बरेली से वीरेंद्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *