नवाबगंज, बरेली। सामाजिक संस्था पैनी नजर की ओर से तहसील परिसर मे गन्ना भुगतान की मांग को लेकर चल रहा धरना-प्रदर्शन सातवें दिन रविवार को भी जारी रहा। संस्था की अध्यक्ष सुनीता गंगवार ने कहा कि अगर मांग पर सुनवाई नहीं हुई तो किसान आंदोलन को और तेज करेंगे। उन्होंने किसानों से धरने में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह गंगवार, किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष रामरतन गंगवार, सुरेश पटेल, ब्रह्मानंद गंगवार, सरदार सेवा सिंह, संतोष कुर्मी, हरीश गंगवार, महेश कुमार, देवेश गंगवार, भुवनेश गंगवार पूर्व प्रधान, वेदराम उर्फ नन्दन, देवेन्द्र गंगवार, संजीव गंगवार आदि मौजूद रहे। वही भारतीय किसान यूनियन टिकैत भी गन्ना सोसायटी मे सोमवार को धरना देगी। यह जानकारी संगठन के जिला प्रभारी चंद्र प्रकाश गंगवार उर्फ पप्पू ने दी है।।
बरेली से कपिल यादव
