नागल/ सहारनपुर- गन्ना विभाग द्वारा त्रिवेणी चीनी मिल देवबंद के तैल्हेडी रेल द्वितीय गन्ना क्रय केंद्र को गंगनौली चीनी मिल से जोड़ देने पर क्षेत्र के किसानों ने हर्ष व्यक्त किया है ।किसानों ने बताया कि त्रिवेणी मिल बहुत बाद तक चलती थी और उनका गन्ना खेतों से सही समय पर मिल नहीं जा पाता था ,और उनकी अन्य फसल इस कारण लेट हो जाया करती थी। जबकि बजाज चीनी मिल क्षेत्र का गन्ना समय से किसान मिल को अपनी आपूर्ति कर देता था ,अब उनका क्षेत्र बजाज चीनी मिल को आवंटित कर दिया गया है जिससे क्षेत्र के किसान समय से अपनी फसल चीनी मिल को बेचकर खेत खाली कर सकेंगे ,और अन्य फसलों की बुवाई कर सकेंगे।इस दौरान सतपाल सिंह, निशान्त, सोनूकुमार,मोहित कुमार, सचिन कुमार, सत्यप्रकाश, जगदीश सिंह, धर्म सिंह ,श्रीपाल ,शुभम कुमार, सुधीर कुमार, पप्पल, धर्मपाल ,सीटू,नीटू, डिंपल ,सुशील आदि किसानों ने हर्ष व्यक्त किया है।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी