मैगलगंज/ खीरी -अजबापुर गन्ना मिल के किसानों ने उग्र होकर नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली सहित इकट्ठा हुए और चपरतला टोल प्लाजा पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। गन्ना मिल के अधिकारी मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया किन्तु विफल रहे। लगातार किसानों के साथ मिल और समितियों के द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है।
मैगलगंज समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों की सांठगांठ से किसानों के साथ छलावा किया गया है । अजबापुर गन्ना मील की बजाय किसानों को भेजा जा रहा हरियावां। हरियावा मील जहां किसान जाने को राजी नहीं क्योंकि मैगलगंज से 50 से 45 किलोमीटर दूर पड़ता है।
हरियावां मिल जाने के लिए किसानों को जेब ढीली करनी पड़ेगी 1500 से ₹2000 के बीच खर्चा आने का अनुमान समय भी ज्यादा लगेगा।
डीएससीएल शुगर अजबापुर की मनमानी महोली समिति के किसानों को पर्चियां तो अजबापुर की गन्ना आपूर्ति हेतु दे रहे पर गन्ना हरियावां को ले जाने को कह रहे जिससे मिल गेट के किसान उग्र हो गये । भाकियू लोकतान्त्रिक के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला भी पहुंचे ।
रिपोर्टिंग – एस०हसन जाज़िब आब्दी