गन्ना किसान सट्टा पर्ची के लिए करें आवेदन

सीतापुर – दि किसान सहकारी चीनी मिल महमूदाबाद के विभागीय अधिकारियों द्वारा पेरई सूत्र 2022 /23 के मद्देनजर एक ग्राम स्तर पर गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है 20 जुलाई से यह कार्यक्रम 30 अगस्त तक विभागीय अधिकारियों के अनुसार कराया जा रहा है यह जानकारी देते हुए महमूदाबाद के प्रधान प्रबंधक डॉ आर बी राम ने कहा कि सट्टा प्रदर्शन में उपस्थित होकर गन्ना क्षेत्रफल पेडी पौधा गन्ना प्रजाति शीघ्र सामान याद भली भात देख ले कोई शिकायत आपत्ती सर्किल गन्ना पर्यवेक्षक के नाम प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज करवाएं किसान चीनी मिल के अनावश्यक चक्कर ना लगाएं चीनी मिल द्वारा निर्धारित समय के पश्चात कोई शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी चीनी मिल के कंप्यूटर कक्ष में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है किसानों को जिसमें किसानों को घोषणा पत्र नए सदस्य बनने के प्रशिक्षण की व्यवस्था निशुल्क की गई है जो किसान घोषणा पत्र नहीं भरेंगे उनका सट्टा संचालक नहीं किया जाएगा नए सदस्य फसल बढ़ोतरी के प्रार्थना पत्र की अंतिम तिथि 30 सितंबर है गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन की सूचना एसएमएस माध्यम से दी जाएगी वहां पर मौजूद सुपरवाइजर अवधेश त्रिपाठी, महेंद्र कुमार मुख्य गन्नाअधिकारी
डॉ आर बी राम प्रधान गन्ना प्रबंधक ने ग्राम पंचायत में बैठक कर लोगों को जागरूक किया।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *