लखीमपुर,खीरी- पलिया के लोकप्रिय व जनप्रिय विधायक रोमी साहनी ने आज जिलाधिकारी महोदय से भेंट कर क्षेत्रीय गन्ना किसानों के भुगतान हेतु वार्ता की तथा किसानों के भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र देकर तत्काल भुगतान करने की मांग की उन्होंने अपने पत्र में बजाज चीनी मिल पलिया पर आरोप लगाया कि शादी-विवाह का समय चल रहा है भुगतान न मिलने के कारण क्षेत्र के किसानों को अपने बच्चों का विद्यालय में प्रवेश कराने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा शादियों में भी किसानों को पैसे की सख्त जरूरत है जिस कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त है,उन्होंने मांग की कि अविलंब भुगतान किया जाए जिससे किसानों का आक्रोश कम हो सके जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने विधायक जी को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द किसानों का भुगतान किया जाएगा।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट….