गत रात्रि उपजे विवाद में चार लोगों सहित अन्य पर हुआ मुकदमा दर्ज

•बाइक की टक्कर से उपजे विवाद के चलते नगर की शांति भंग की गई थी कोशिश।
•एसपी सिटी ने मौके पर जाकर सम्भाला मोर्चा,हुई शांति।
•नगर के चप्पे चप्पे पर तैनात नजर आया भारी पुलिस बल।

बरुआसागर(झाँसी)- बरुआसागर सहित पूरे जिले की पुलिस इस समय बरुआसागर के साम्प्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने से बचाने में लगी हुई है,तो वहीँ नगर के दोंनो समुदाय के कुछ अराजक तत्व नगर की शान्ति भंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।आये दिन नगर में कोई ना कोई बवाल होने से नगर की शन्ति व्यवस्था सहित आपसी सौहार्द खतरे में नजर आ रहा है।बीते गत दिवस हुए मामूली बाइक की टक्कर से उपजे विवाद में एक समुदाय के लोगों के साथ हुई मारपीट के मामले में जहाँ पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों पर समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज की कार्यवाही की है,वहीँ शुक्रवार को जुमे की नमाज सहित हाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर घटनास्थल सहित नगर के तमाम चोराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया।मालूम हो कि बरुआसागर थाना क्षेत्र के मिलान मुहहले में मोटरसाइकिल टक्कर का मामूली विवाद गहरा गया था।झगड़े में 3 लोग घायल हो गए थे।देखते ही देखते मिलान मोहल्ला छावनी में तब्दील हो गया।कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद स्थिति को काबू किया गया था।झगड़े की सूचना मिलते ही एसपी सिटी देवेश कुमार पांडे मौके पर पहुंचे थे,और इस स्थिति को काबू किया।मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात्रि बरूआसागर के मुहल्ला मिलान में एक मोटरसाइकिल की टक्कर का मामूली विवाद इतना बड़ गया,की पथराव सहित मारपीट तक बात बड़ गयी।और एक समुदाय विशेष के तीन लोग शराफत अली पुत्र लियाकत,आसिफ पुत्र कदीर,और हैदर घायल हो गए,जिसमे एक शराफत अली की हालत गम्भीर बतायी जा रही है।समय रहते घटना की सूचना पुलिस को मिल गयी और आनन फानन में स्थानीय थाना प्रभारी सहित जिले के लगभग आधा दर्जन थाने की पुलिस के साथ जिले के उच्चाधिकारियों ने मोर्चा सम्भालते हुए नगर की शन्ति व्यवस्था भंग होने से बचा लिया।अगर पुलिस प्रशासन की थोड़ी सी चूक हो जाती तो नगर का साम्प्रदायिक माहौल खराब होने के साथ साथ शन्ति भंग होने से कतई इनकार नही किया जा सकता।घटना की सूचना पाकर सीओ सिटी,एसपी सिटी, सीओ टहरौली सहित अन्य तमाम उच्चाधिकारी तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण करते सहित पीड़ित समुदाय की महिलाओं और अन्य परिजनों से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते नजर आए।साथ ही दोषियों के खिलाफ थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के आदेश दिए।पीड़ित परिजनों ने की गयी मारपीट के मामले में स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि शराफत अली गम्भीर रूप से घायल हो गया है,अन्य दो आशिक काजी,हैदर अली मामूली चोट आयी है। परिजनों द्वारा दी गयी शिकायती तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा शिशुपाल, दीपेश ,राहुल मोनीश के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की गयी।साथ ही घटना के सुबह के बाद जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार समेत अन्य पूरे घटनाक्रम पर जानकारी लेते नजर आए। शुक्रवार के जुमा की नमाज सहित गत रात्रि हुए विवाद के मद्देनजर उक्त मुहल्ले सहित अन्य चौराहों पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया।और स्थानीय पुलिस सहित जिले के तमाम उच्चाधिकारियों द्वारा पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखने की बात कही जा रही है।

नगर की गंगा जमुनी तहजीब को लगी काली नजर

बरुआसागर के अगर पिछले इतिहास पर नजर डाली जाए तो देखने को मिलता है कि नगर में दोनों समुदायों में कोई मनमुटाव नही है।सभी संगठन,समाज के लोग एक साथ भाईचारा के साथ रहते आये है।लेकिन नगर के कुछ असमाजिक तत्वों की वजह से नगर का साम्प्रदायिक सौहार्द को नजर लगती दिखायी पड़ रही है।जिस नगर में हमेशा से ही गंगा जमुनी तरजीब के साथ सभी समाज के लोग एक साथ भाई चारे के तहत निवास करते हो।वहाँ गन्दगी फैलाने वाले कुछ असमाजिक तत्वों पर प्रसासन को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जानी चाइये।

प्रशासन ने की अपील—-
पिछले कुछ दिनों से नगर में लगातार उपज रहे विवादों के घटनाक्रम में पुलिस प्रशासन ने नगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों को ना फैलाये,ना फैलने दें।नगर की शांति और साम्प्रदायिक सद्भाव को भंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।शोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक अथवा अफ़बाह पूर्ण पोस्ट ना डाली जाएं।इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस की पैनी निगाह बनी हुई है।

हम भी बोले…..…

पत्रकार संगठन ने भी सभी नगरवासियों से अपील करते हुए नगर में शांति और भाईचारे का माहौल बनाए रखने की बात कही है।नगर के तमाम पत्रकार साथियों ने जनता से अपील की हैकि नगर की गंगा जमुनी तरजीब को भंग नही होने देना है।हम सभी एक देश के निवासी है,सभी एक साथ मिलकर भाई चारे के साथ रहे।तभी हम अपनी आने वाली नस्ल को एकता,भाईचारे की मिसाल दे पाएंगे।

रिपोर्ट -अमित जैन बरुआसागर झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *