गणेश शोभायात्रा में दिखाई देगी भारतीय संस्कृति और परिधान की झलक

बरेली- इस बार भारतीय संस्कृति और परिधान की झलक गणेश शोभा यात्रा मे दिखाई देगी।श्री गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में पांच दिवसीय कार्यक्रम संपन्न होंगे।

समिति के अध्यक्ष राजू खण्डेलवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 30 अगस्त को आनंद आश्रम में सायं 6 बजे से 9 बजे के मध्य गणेश पूजन भजन संध्या व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न होगा।31 अगस्त को 11 बजे हनुमान मंदिर सिविल लाईन से प्रारंभ होगी जिसका आकर्षण सजीव झाकिंया होगी इसी के साथ समिति के लगभग 150 पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारतीय परिधान धोती कुर्ते मे नजर आयेंगे। शोभायात्रा का समापन टीवरी नाथ मंदिर में होगा।1 सितंबर को साहूकारा धर्मशाला में सांय 6 से 9 के मध्य गणेश पूजन होगा।2 सितंबर को सांय 6 से 9 के मध्य फूलो की होली व डांडिया झांकी का प्रदर्शन होगा।3 सितंबर को सांय 6 से 9 के मध्य भजन संध्या व छप्पन भोग का कार्यक्रम संपन्न होगा।इसी के साथ 4 सितंबर को प्रात: 10 बजे मूर्ति विसर्जन यात्रा कालीबाडी से रामगंगा के लिए प्रस्थान करेगी।

समिति के महामंत्री अजय राज शर्मा ने बताया कि इस शोभा यात्रा का जगह जगह स्वागत होगा ऐसी जानकारियां लगातार समिति को मिल रही है। समिति का उद्देश्य को भारतीय संस्कृति को बढावा दिया जाए लोग अपनी संस्कृति को अपनाए। इस दौरान समिति के अध्यक्ष राजू खंडेलवाल,समिति के कोषाध्यक्ष रवि कांत बूबना,समिति के महामंत्री अजय राज शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *