बरेली। इस बार बमनपुरी की रामलीला का 161 वां आयोजन किया जा रहा है। यह रामलीला ब्रह्मपुरी की रामलीला के नाम से भी जानी जाती है। इसका आयोजन श्रीरामलीला सभा की ओर से किया जाता है। इस बार इस रामलीला का आयोजन मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। श्री रामलीला सभा के मीडिया प्रभारी अमित अरोरा ने बताया कि मंगलवार को दोपहर तीन बजे गणेश पूजन के उपरान्त पूजन पताका निकाली जायेगी। जो नृसिंह मन्दिर से शुरू होकर मलूकपुर चौराहा, सौदागरान, आला हजरत, सीताराम कूचा, बड़ा बाजार, दामोदर दास मार्ग, छोटी बमनपुरी, मलूकपुर चौराहा होते हुये नृसिंह मन्दिर पर समापन होगी। पूजन पताका का शुभारम्भ पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 28 मार्च को नृसिंह मन्दिर स्थित रामलीला स्थल बमनपुरी से भगवान राम बारात निकाली जायेगी, जो नृसिंह मन्दिर, मलूकपुर चौराहा, बिहारीपुर ढाल, कुतुबखाना, घंटाघर, नावल्टी चौराहा, बरेली कालेज गेट, कालीबाड़ी, श्यामगंज चौराहा, साहू गोपीनाथ, मठ की चौकी, शिवाजी मार्ग, कुतुबखाना चौराहा, बड़ा बाजार, किला चौराहा, सिटी सब्जी मंडी, मलूकपुर चौराहा होते हुये नृसिंह मन्दिर पर विश्राम लेगी।।
बरेली से कपिल यादव