बरेली /फतेहगंज पश्चिमी:-राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का न्याय पंचायत स्तरीय गणित और विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया।न्याय पंचायत की प्रतियोगिता निबंध लेखन क्विज व पोस्टर आयोजित की गई जिनमें खिरका,औंध व कुल्छा के बच्चों ने प्रतिभाग किया।आयोजित प्रतियोगिताओं में पूर्व माध्यमिक विद्यालय खिरका व प्राथमिक विद्यालय खिरका के समस्त स्टाफ का प्रतिभाग रहा।कार्यक्रम ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के वरिष्ठ सह समन्वयक मनोज शर्मा व संकुल प्रभारी हरीश बाबू की देखरेख में संपन्न हुआ।सभी वर्गों में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया गया।कार्यक्रम में राहुल यदुवंशी,उमेश चंद्र की भी उपस्थिति रही।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट