गणित के सवालों ने उलझाया, हिंदी ने दी राहत, 77 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

बरेली। यूपीएसएसएससी की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार को बरेली जिले भर मे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले में बनाए गए कुल 45 केंद्रों पर हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी लेकिन परीक्षा के स्तर और केंद्रों की दूरी ने कई अभ्यर्थियों को परेशान किया। सुबह की पहले दिन पहली पाली में पंजीकृत 20880 अभ्यर्थियों में से 16205 शामिल हुए। 4675 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में भी 20880 में से 16076 ने परीक्षा दी और 4804 अनुपस्थित रहे। इस हिसाब से पहली पाली में 77.61 व दूसरी में 76.99 प्रतिशत अभ्यर्थि परीक्षा में शामिल हुए। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा दो पालियों में कराई गई। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली, जबकि दूसरी दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा शुरू होने से काफी पहले ही केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच, कड़ी तलाशी के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों के चेहरों पर मिला-जुला भाव था। अधिकांश परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा का स्तर सामान्य से थोड़ा ऊपर था। बरेली कॉलेज के एक केंद्र से बाहर निकले अमित कुमार ने बताया कि पेपर में गणित के सवाल काफी उलझाने वाले थे। उन्हें हल करने में काफी समय लगा, जिससे समय प्रबंधन में दिक्कत आई। वहीं, कुछ अन्य ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि गणित के सवालों ने उनका काफी समय खाया। हालांकि, गणित के सवालों ने जहां अभ्यर्थियों को उलझाया, वही हिंदी के सवालों ने उन्हें राहत भी दी। हालांकि, गणित के सवालों ने जहां अभ्यर्थियों को उलझाया, वहीं हिंदी के सवालों ने उन्हें राहत भी दी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली की 3 से 5 बजे तक हुई। प्रत्येक पाली में 20,880 अभ्यर्थियो को शामिल होना था। पहली पाली में 4675 अनुपस्थित और 16,205 उपस्थित और दूसरी मे 4804 अनुपस्थित और 16076 उपस्थित रहे। परीक्षा नकलविहीन व सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। परीक्षा के दौरान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में फोटो स्टेट की सभी दुकानें बंद रही। पीईटी देने पहुंचे हजारों अभ्यर्थी आवागमन की अव्यवस्था से परेशान रहे। शनिवार को परीक्षा छूटने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी रोडवेज बसों से यात्रा करने वालों के सामने रही। बसों के आते ही अभ्यर्थियों की टोली भागती देखी गई। महिला अभ्यर्थी खासा परेशान नजर आईं। रोडवेज की तरफ से अतिरिक्त बसों का इंतजाम भी नाकाफी साबित हुआ। परीक्षार्थी देर शाम तक आगरा, अयोध्या और सुल्तानपुर की ओर जाने वाली बसों के लिए जूझते रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *