गणवेश मे अनुशासित पंक्तियों मे बढ़े स्वयंसेवक, एकता और अनुशासन का दिया संदेश

फरीदपुर, आंवला, बरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर विजयादशमी उत्सव स्वयंसेवकों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया सुदर्शन बस्ती एवं केशव बस्ती का संयुक्त कार्यक्रम सीएएस इंटर कॉलेज के मैदान मे हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रान्त संघचालक शशांक भाटिया ने बताया कि जब तक समाज में सबका एक जलाशय एक श्मशान, एक पूजा स्थल नहीं होगा तब तक संघ का कार्य रुकने वाला नही है। कार्यक्रम के बाद साहूकार स्टेशन रोड एवं मेन रोड पर पथ संचलन भी निकाला गया। कार्यक्रम मे आकर्षण का केंद्र बाल स्वयंसेवक एतांश अग्रवाल रहे। वे अपने परबाबा शांति स्वरूप अग्रवाल, बाबा आमोद अग्रवाल, पिता आयुष अग्रवाल के बाद चौथी पीढ़ी के स्वयंसेवक है। कार्यक्रम मे मिथलेश, अभिमन्यु सिंह, विश्वनाथ महेश चौधरी, ब्रह्मेन्द्र मिश्रा एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, अनुज शर्मा, राहुल अग्रवाल, धर्मेन्द्र नितिन, रुद्रांश, अनिल राजपूत, सुखदेव वाल्मीकि, नरेंद्र, देवेंद्र, प्रमोद प्रियरंजन, मुकेश सिंह रामेस्वर प्रसाद, आतिश अग्रवाल बृजेश चौधरी, रितिक राठौर आकाश भदोरिया, मोहित राहुल गुरुदेव पाठक नीतिश शर्मा रहे। वही अलीगंज मे रविवार को भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासित पंक्तियों में नगर भ्रमण करते हुए आगे बढ़े। जिला प्रमुख सत्येंद्र ने कहा कि संघ की 100 वर्ष की यात्रा बहुत लंबी यात्रा है। नगर में संचलन पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रवीन कुमार सक्सेना, गोपाल, आशीष अग्रवाल धर्मवीर सोमपाल अनुराग, विक्रम अमन माहेश्वरी, आशीष अग्रवाल, संजीव गुप्ता, नितिन महाजन, भगवान स्वरूप, रामपाल, विशंभर दयाल, विजय आदि रहे। इसके अलावा मीरगंज मे शनिवार को भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण अनुशासन और एकरूपता के साथ पथ संचलन किया। कार्यक्रम की शुरुआत संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज परिसर मे हुई। इसके बाद स्वयंसेवकों का पथ संचलन नगर के मुख्य मार्गों से निकाला गया
नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, गोपाल कृष्ण गंगवार, बाबा अरविन्द गिरी, समर पाल यादव, निरंजन यदुवंशी, प्रेमपाल गंगवार, ओमपाल गंगवार, ओमकार आर्य, नितिन कुमार आदि रहे। आंवला मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नगर इकाई द्वारा रविवार को संघ स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर नगर की चार बस्तियों में पथ संचलन एवं बस्ती एकत्रीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। खेडा बरती रिश्थत सुभाष बोरा शाखा पर स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में एकत्र हुए और संध साहित्य की बिक्री भी की गई। मुख्य वकता अमित रहे। वहीं पक्का कटरा, कच्चा कटरा और गंज शाखा की ओर से भी पथ संचलन निकाला गया। कार्यक्रम में डॉ. सुरेश, सत्यपाल गौरवित, विपिन, बरन सिंह, विकास, अंकुर, धर्मवीर, पवन, रमेश, सत्यवीर, धर्मेंद्र, सरनाम्, अंगनपाल, गौरव समेत अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *