बरेली- श्री गणेश उत्सव समिति बरेली द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम का आज अंतिम पड़ाव था। विधिवत श्री गणपति महाराज का पूजन कालीबाड़ी स्थित गद्दी पर संपन्न हुआ ,मुख्य यजमान के रूप में राजू खंडेलवाल एवं श्रीमती सुनीता खंडेलवाल ने गणपति महाराज की पूजा अर्चना की। उसके बाद सभी लोग गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ, के जयघोष करते हुए ढोल डमाके के साथ नाचते गाते हुए राम गंगा घाट पर अंतिम विदाई दी गई। इस अवसर पर रजत शर्मा, सुनील खंडेलवाल, अभिषेक गौर, कैलाश शर्मा, प्रथमेश गुप्ता, योगेंद्र खंडेलवाल ,रजनीकांत खंडेलवाल, रोहित खंडेलवाल, संजीव पांडे आदि रहे। सभी का आभार महामंत्री अजय राज शर्मा ने व्यक्त किया और प्रसाद वितरण किया।
गणपति बप्पा को दी अश्रुपूर्ण विदाई
