गणपति के जयघोष और गुलाल उड़ाकर किया गणपति को विदा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के मोहल्ला माली मे पांच दिन पहले स्थापित किये गए गणपति को शनिवार की दोपहर के बाद पूरे कस्बा के मुख्य बाजार मे शोभायात्रा यात्रा निकालकर भोलापुर घाट पर रामगंगा में विसर्जन कर दिया। जानकारी के मुताबिक कस्बा के मोहल्ला माली के बगिया वाले काली माता मंदिर मे 19 सितम्बर गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई थी। स्थापना के पांचवें दिन शानिवार को पंडित प्रवन पांडेय उर्फ पवन ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। उसके बाद ढ़ोल नगाड़े बजाते हुए गुलाल से होली खेलते हुए कस्बे मे शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा कस्बे के बाजार से होते हुए लोधीनगर चौराहे पहुंची और वहां से ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी होते हुए (मीरापुर) भोलापुर पहुंची। वहां रामगंगा में गणेश जी का विसर्जन किया गया। इसी दौरान कार्यक्रम के आयोजन सुधीर पोरवाल, प्रशांत मराठा, राम गुप्ता, संस्कार अग्रवाल उर्फ हनी, सुबोध पोरवाल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, शोभित अग्रवाल, राजेश भारद्वाज, नवीन गुप्ता, प्रफुल्ल रस्तोगी, अमन भारद्वाज, आशीष सक्सेना, निखिल भारद्वाज, गौरव गुप्ता, तुषार रस्तोगी, शंकर लाल गुप्ता, निखिल सक्सेना, ईशांश पोरवाल, अनुपम भारद्वाज, प्रशांत अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, राहुल गुप्ता, प्रशांत सिंह मनु , बंटी ठाकुर, पंकज गुप्ता, पवन गुप्ता, राकेश अग्रवाल उर्फ कररे, अजय गुप्ता, डॉक्टर देव आर्य राजेश गुप्ता आदि लोग शोभायात्रा के साथ रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *