गड्ढा युक्त रोड व स्वच्छता अभियान में भी नहीं सफा हुए दलदल भरे मार्ग से गुजरी भाजपा विधायिका की गाड़ी फंसी

*दलदल में गाड़ी घुसने से विधायिका हुई प्रधान पर नाराज

फतेहपुर – फतेहपुर जनपद के खागा विधानसभा क्षेत्र से किशनपुर के गुरुवल गांव पर बने हुए मुख्य मार्ग में बहते हुए कीचड़ से दलदल जमने से ग्रामीण वासियों को उस दलदल से गुजरने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ है। इसी गांव में खागा भाजपा विधायिका कृष्णा पासवान भ्रमण दौरान गड्ढा युक्त रोडों से होते हुए पहुंची तो उनकी गाड़ी उसी दलदल में घुस गई । जिससे विधायिका जी नाराज हो गई और लोगों के सामने प्रधान को कोसने लगी ।
सूत्रों की माने तो बीती देर शाम अचानक खागा विधायिका कृष्णा पासवान भ्रमण में निकली थी, जैसे ही वह गुरुवल गांव पहुंची तो गांव के मुख्य मार्ग में गंदा पानी भरा रहने से वहां दलदल जमा रहने से दलदल युक्त मार्ग में उनकी गाड़ी उसी दलदल में घुस गई । खागा विधायिका की गाड़ी जैसे ही दलदल में घुसी तो वह नाराज हो गई और ग्राम प्रधान को कोसने लगी । किंतु उस समय ग्राम प्रधान मौजूद नहीं था। दरअसल गांव में लगे हैंडपंप पर नाली निर्माण ना होने से हैंडपंप का पानी खुले में बहता रहता है । जिससे रास्ते में जल भराव होता है । प्रतिदिन लोगों को इसी रास्ते से आवागमन करना पड़ता है और आए दिन रास्ते में लोग गिरकर चोटिल भी होते हैं । जब विधायिका जी की गाड़ी गंदगी में घुस गई । तो विधायिका जी को अपने कराए गए विकास कार्य की याद आई और गांव में दलदल में गाड़ी फसने के बाद मौजूदा लोगों के सामने ग्राम प्रधान को फटकार लगाने लगाई! ऐसे ही अगर ग्रामीण क्षेत्र सहित नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान व गड्ढा मुक्त मार्गों को पैनी निगाह से देखा जाए तो लगभग क्षेत्र में विकास कार्य की पोल खुलने लगेगी, किंतु इसके जिम्मेवार और ही कुछ बयां करेंगे ।

आरबी निषाद फतेहपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *