गठबंधन उम्मीदवार को जिताने का लिया संकल्प, कोविड का नही हुआ पालन

बरेली। राष्ट्रीय लोकदल की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय चौपुला पर जिलाध्यक्ष बाकर अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक मे 2022 के चुनाव की रूपरेखा बनाने एवं गठबंधन प्रत्याशी को जिताने का तन मन धन से सहयोग करने पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष बाकर अली ने कहा के चुनाव का बिगुल फुक चुका है। जनपद बरेली की नौ विधानसभाओं में अपने गठबंधन प्रत्याशी को ही तन मन धन से चुनाव लड़ाना है और विधानसभा तक पहुंचाना है। इसके साथ ही अपने अपने क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर चुनाव को जनसंपर्क करना है। इस अवसर पर सर्वेश पाठक, जाफर मंसूरी, चौधरी चमन सिंह, सहवान खान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष सगीर अहमद का फूल मालाओं से स्वागत किया गया व सैजना मीरगंज निवासी गुड्डू अलवी को जिला उपाध्यक्ष, एहसान अली को कैंट सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर गुलफाम अली खान, जाविर खान, चौधरी चमन सिंह, चांद बाबू, अफसर खान, शाहिद खान, आसिफ खान, वीरेंद्र गंगवार सहित विधानसभाओं के अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी, महानगर पदाधिकारी व सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *