गजलकार दुष्यंत की जयंती पर डॉक्टर अवनीश को किया सम्मानित

बरेली। मानव सेवा क्लब एवं शब्दांगन के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को बिहारीपुर स्थित इंद्रदेव त्रिवेदी के आवास पर गजल के महानायक दुष्यंत की 78वीं जयंती पर काव्य गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉ अवनीश यादव ने बताया कि हिन्दी साहित्य की दुनिया में अलग पहचान बनाने वाले इस गजलकार की जयंती है। दुष्यंत की गजलें और कविताएं अधिकतर लोगों के मुंह से सुनी जाती थी। अपनी लेखनी पर दुष्यंत कहते थे, ‘मैं जिसे ओढ़ता-बिछाता हूँ, वो गजल आपको सुनाता हूँ।दुष्यंत बचपन से ही प्रतिभाशाली थे और उम्र बढ़ने के साथ-साथ उन्होंने खुद को निखारा और एक बड़े कवि, शायर और गजलकार के रूप में पहचना बनाई। उस दौर के हर बड़े शायर और कवि ने दुष्यंत की प्रतिभा का लोहा माना था। जिसमें गजल और कविता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ अवनीश यादव को दूसरा दुष्यंत साहित्य सम्मान प्रदान किया गया। डॉ अवनीश यादव को क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा, इंद्रदेव त्रिवेदी, डॉक्टर लाल बहादुर गंगवार, रामकुमार भारद्वाज, अफरोज और शायर राम प्रकाश सिंह ओज ने उत्तरीय, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दुष्यंत की स्मृति में काव्य गोष्ठी में उनकी गजलों को कवियों ने गुनगुनाया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *