बरेली। गर्भवती महिला के इलाज मे शहर के निजी अस्पताल की लापरवाही सामने आई है। गंभीर रूप से खून की कमी से जूझ रही गर्भवती का इलाज निजी अस्पताल प्रबंधन करता रहा। हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल ने शुक्रवार को गर्भवती महिला को आनन-फानन मे रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर महिला जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन यहां पर इलाज शुरू होने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। सीबीगंज के कासमपुर निवासी परवेज ने पत्नी रईस बानो को प्रसव पीड़ा होने पर बीते गुरुवार को शहर के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया, यहां जांच मे मरीज के शरीर मे करीब दो डेसीलीटर तक ही खून था। बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन ने उसे हायर सेंटर ले जाने की सलाह नही दी। वही जब शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे उसकी हालत गंभीर हुई तो रेफर कर दिया। परिजन महिला को लेकर आनन-फानन मे जिला महिला अस्पताल पहुंचे। जिला महिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार महिला मरीज करीब 8:40 अस्पताल पहुंची। मरीज की हालत को देखते हुए फौरन जांचें कराई गई। उस समय मरीज की सांस का स्तर भी सामान्य से काफी कम था। इस दौरान ही मरीज को रक्तस्राव होने लगा। मरीज ने करीब नौ बजे भर्ती प्रक्रिया के दौरान ही दम तोड़ दिया। जिला महिला अस्पताल की वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी गोयल ने बताया कि मरीज की फौरन जांच की गई लेकिन इस दौरान एपीएच यानि रक्तस्राव होने लगा। मरीज जांच मे सीवियर एनीमिक मिली। इसके चलते उसकी हालत गंभीर हुई और मौत हो गई।।
बरेली से कपिल यादव