मीरजापुर- आज नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल हमेशा की तरह नगर में किसी न किसी मोहल्ले का निरीक्षण करते हैं। आज उसी काम को लेकर आगे बढ़ाते हुए नगर के रोडवेज चौराहे से लेकर सेंट मेरीज स्कूल के पास तक निरीक्षण करते समय मिली बड़ी खामी नाला जाम मिला जिसकी वजह से सड़क पर कहीं-कहीं जलजमाव होने की वजह से आने जाने वालों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देख नगर पालिका अध्यक्ष भड़क गए और संबंधित अधिकारीयो को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी और कहा इस नाले को जेसीबी के माध्यम से साफ कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया ।मीरजापुर के सभी वार्ड और मोहल्ले में सभी अधिकारी जाएं वह मोहल्ले का निरीक्षण करें और जहां भी जनता की शिकायत है उस शिकायत को दूर करें ।
उनका कहना है कि हम तो प्रयास कर रहे हैं लेकिन स्वच्छ मीरजापुर स्वास्थ्य मीरजापुर तभी बनेगा जब लोगों का सहयोग और साथ मिलेगा तभी हम गंदगी और बीमारी से मीरजापुर के लोगों को दूर कर सकेंगे ।
-मीरजापुर से बृजेंद्र दुबे की रिपोर्ट
गंदगी देख भड़के नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल
