शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है यहां पूर्णमासी के दिन फर्रुखाबाद स्थित गंगा के घाट पर गंगा स्नान को जा रहे 12 श्रद्धालुओं की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई शाहजहांपुर के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के सुगसुगी गांव के पास स्टेट हाईवे पर घने कोहरे के चलते तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो सवार 12 श्रद्धालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया ।सूचना पर पहुंची अल्लाहगंज पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि शाहजहांपुर के मदनापुर के गांव धमगढ़ा के रहने वाले लगभग दर्जन भर श्रद्धालु आज पूर्णमासी के दिन गंगा स्नान करने के लिए आटो से फर्रुखाबाद स्थित पांचाल घाट पर जा रहे थे। तभी सुबह लगभग एक दर्जन के बीच घने कोहरे के चलते स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार 12 श्रद्धालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई मरने वालों में पुरुष महिलाएं और बच्चे शामिल हैं एसपी ने बताया कि पुलिस ने सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि ट्रक ड्राइवर की तलाश के लिए पुलिस ने कई टीम में बनाई हैं उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइवर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी सड़क हादसे में श्रद्धालुओं की मौत की सूचना पाकर जिले के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुंचे हैं वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में हुई घटना पर शोक व्यक्त किया मृतको की पहचान लालाराम पुत्र वेदराम,पुप्पू लाल पुत्र वेदराम, सियाराम पुत्र माखन लाल,पोटीराम पुत्र नोखेलाल,टेम्पू चालक अन्नतराम पुत्र नेत्र लाल,बसंता पत्नी नेत्रपाल, मनीराम पुत्र सीताराम, रूपदेवी पत्नी लकुश, आदेश पुत्र लालाराम,सुरेश पुत्र माखन लाल,रम्पा पत्नी ऋषिपाल आदि के रूप में हुई।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा