गंगा स्नान के लिए रामगंगा के घाट पर कराई सफाई, नखासा बाजार सजने लगा

बरेली। मेला समिति की ओर से रामगंगा घाट पर साफ-सफाई का कार्य शुरू कराया गया। कंटीली झाड़ियों काटकर श्रद्धालुओं के आने जाने वाले मार्ग को दुरूस्त करने मजदूर लगे रहे। 16 जून को ज्येष्ठ माह में गंगा दशहरा का पर्व है। इस पर्व पर बड़ा गंगा स्नान होता है। लोग गंगा स्नान के साथ-साथ शर्बत एवं पानी वितरण के साथ भंडारे का आयोजन भी करेगें। गंगा स्नान को लेकर श्रद्वालुओं की संख्या हजारों मे रहती है। वही गर्मी का मौसम है। इसको लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। रामगंगा घाट पर गोताखोर ओर अन्य सुरक्षा के इंतजाम किये गये है। मेला प्रबंधक जयवीर सिंह ने बताया कि मेला प्रांगण मे प्रकाश व्यवस्था, नल पेयजल की व्यवस्था व गंगा घाट पर गंगा स्नान करने वाली महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए टेंट भी लगाये जा रहे है। मेला प्रशासन की ओर से शुक्रवार से जहां घाट के किनारे पड़े कूड़े-करकट को हटवाया जा रहा है। वही श्रद्वालुओं के आवागमन के लिए मार्ग को जेसीबी की मदद से समतल भी किया जा रहा है। मेले में लगने वाला नखासा बाजार सजने लगा है। नखासा में घोड़े की साज-सज्जा के सामान की दुकाने लगने शुरू हो गई है। वहीं दूर दराज से लोग अपने घोड़े बिक्री के लिए लाने लगे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *