बरेली। रविवार की सुबह गंगा सतलज एक्सप्रेस मे आग लगने की अफवाह से मुरादाबाद से लखनऊ तक खलबली मच गई। यात्रियों ने पीतांबरपुर-रसुइया के बीच चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी और अपना लगेज लेकर ट्रैक पर खड़े हो गए। कंट्रोल से मैसेज जारी होने के बाद जनरल कोच को चेक कराया गया। पता चला किसी यात्री को जलने की महक आ रही थी। उसने ही आग लगने की अफवाह फैला दी थी। जिससे यात्री डर गए थे। लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर ने कोच को चेक किया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। रेलवे के अनुसार रविवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे गंगा सतलज एक्सप्रेस बरेली के बाद रसुईया-पीतांबरपुर के पास पहुंची थी। अचानक से किसी ने ट्रेन मे आग लगने की बात कही और देखते ही देखते यात्रियों में अफरातफरी मच गई। चीखते-चिल्लाते यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। आनन फानन मे यात्री ट्रेन से उतरे। कुछ यात्री पत्थरों पर गिर भी पड़े। हालांकि किसी को चोट नही आई। यात्री ट्रेन से उतरकर ट्रैक पर खड़े हो गए। किसी ने फोटो डालकर एक्स हैंडल पर जानकारी भी साझा कर दी। कंट्रोल से मैसेज जारी होने पर ट्रेन स्क्वॉड से जानकारी ली गई। लोको पायलट और ट्रेन गार्ड मैनेजर ने जनरल कोच को चेक किया। कही आग लगने जैसा नही मिला। पूछताछ मे एक यात्री ने कहा कि कोच में कुछ जलने की महक आ रही थी। तभी यात्री डर गए। चेन पुलिंग कर दी। करीब 30 मिनट के बाद कंट्रोल को मैसेज दिया गया। आग की अफवाह थी। सब ठीक है। इसके बाद ट्रेन को रवाना कराया गया। इसके बार शाहजहांपुर को भी ट्रेन चेक करने का मैसेज जारी किया गया। शाहजहांपुर में भी ट्रेन को चेक कराया गया।।
बरेली से कपिल यादव