मीरजापुर-मामला चील्ह थाना क्षेत्र के भोगांव गंगा घाट का है। तेरह वर्षीय बालिका अपनी दादी के साथ गंगा स्नान करने गयी थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार सहसेपुर निवासी संदीप दुबे कि पुत्रि खुशी दुबे उम्र 13 वर्ष अपने दादी के साथ भोगांव गंगा तट पर स्नान करने गयी थी कि घाट पर गाव के कई बच्चे नहा रहे थे।बच्चो के नहाते नहाते चार बच्चे गहरे पानी मे चले गए तथा डूबने लगे बच्चो को डूबता देख स्थानीय लोगो ने गंगा में कूदकर किसी प्रकार तीन बच्चों को बचा लिया किन्तु खुशी दुबे गंगा में समाहित हो गयी और उसकी मौत हो गयी ।एक बच्ची गंगा का पानी पी लेने से बेहोशी की हालत में उसको भदोही क्षेत्र के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस गोताखोरों व मछुआरों की मदत से आधे घंटे खोजबीन के बाद खुशी का शव बरामद कर लिया खुशी दो भाइयों में इकलौती बहन थी घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट