चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के इंडस्ट्रियल एरिया औद्योगिक नगर से जहा गंगा पेपर मिल आग लगने से वहा ऑफर तफरी मच गई सूचना पे चन्दौली फायर बिग्रेड तथा वाराणसी फायर स्टेशन बिग्रेड टीम मौके पे पहुची कुछ देर मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक लगभग करोड़ो रूपये के मूल्य के पेपर तथा मशीन जलकर राख हो चुकी थी गंगा पल्प एंड पेपर्स प्रोइवेट कंपनी के मालिक आर के चौधरी ने सुबह वर्करों ने जैसे ही मशीन को चलाने के लिये स्विच चालू किया अचानक धुंआ निकले लगा वहां कर्मचारि कुछ समझ पाते धु धु कर जलने लगा देखते देखते आग भयानक रूप लेली इसकी सूचना तुरंत फायर स्टेशन को दी टैब तक वहां रखे पेपर तथा मशीने जल कर नष्ट हो चुके आनन फानन वहां मौजूद वर्करों को हटाया गया कियू की वहा एक बड़ा हादसा हो सकता था तत्काल सूचना पे फायर बिग्रेड द्वारा बुलाकर आग को काबू पा लिया गया आग की सूचना पाते। ही मुग़लसराय कोतवाल अपने पुलिस फोर्स के साथ वहां मोके पे पहुच गए वहां कुछ बड़ा हादसा ना हो तथा भीड़ को हटाकर पुलिस फोर्स के साथ अपने कार्य मे जुट गए।
रंधा सिंह चन्दौली