मिर्जापुर-मामला चील्ह थाना क्षेत्र के भोगांव गाँव के गंगा घाट पर सोमवार की सुबह गंगा में डूबने से दो बालको की मौत हो गयी । औराई थाना क्षेत्र के गोरी नेवढ़िया गाँव निवासी शेरू 12 वर्ष,व नेवढ़िया सहसेपुर थाना औराई जिला भदोही निवासी हिमांशु पांडेय उम्र 15 वर्ष अपने परिवार के साथ घोगाव गंगा स्नान करने के लिए गए थे और जब परिजन वापस घर गए तो यह लोग भी साथ मे लौट गए लेकिन बीच मे ही पांच लोग फिर से जाकर गंगा में स्नान करने लगे और गहरे पानी मे चले गए जिससे पांचो लोग डूबने लगे डूब रहे बालको को देख गंगा में स्नान कर रहे स्थानीय लोगो ने धोती गमछा फेक कर तीन लोगों को बचा लिए गए लेकिन दो बालको की गंगा में डूबने से मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची चील्ह पुलिस नाविकों की मदत से शेरू और हिमांशु के शव को बरामद कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट