हरिद्वार- गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए नगर आयुक्त ललित नारायण मिश्र ने गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए लगातार सक्रिय शिखर पालीवाल के साथ नई पहल की शुरूआत करते हुए टीम गंगा के सदस्यों के साथ हरकी पैड़ी के निकट नाईसोता नाले की सफाई की शुरूआत करायी। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नालों के जरिए गंगा में गंदगी बहा रहे कई दुकानदारों का चालान भी किया। गंगा स्वच्छता के लिए चल रहे विभिन्न अभियानों में इसे एक नई पहल माना जा रहा है। नगर आयुक्त व टीम गंगा के सदस्यों का मानना है कि गंगा में गिर रहे नालों की वजह से ही गंगा सबसे अधिक प्रदूषित हो रही है। इस अवसर पर स्पर्श गंगा अभियान के राष्ट्रीय संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि नगर निगम का इसी प्रकार सहयोग मिलता रहे तो गंगा प्रदूषण की वजह बन रहे सभी नालों को टीम के स्वयंसेवी पूरी तरह साफ कर सकते हैं। नाईसोता गंदे नाले से सीवर के गंदे पानी के साथ मल मूत्र, कूड़ा करकट सीधे गंगा में गिर रहा है। जिससे गंगा बुरी तरह से प्रदूषित हो रही है। हरकी पैड़ी के नजदीक ही गंगा में गंदगी जाने से स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाएं भी आहत हो रही हैं। उन्होंने बताया कि घाटों की सफाई के बाद अब हमारे द्वारा नालों की सफाई का अभियान शुरू किया गया है। नगर आयुक्त ललित नारायण मिश्र ने टीम गंगा की सराहना करते हुए कहा कि टीम के सदस्य गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। सभी को उनका सहयोग करना चाहिए। सभी के सहयोग व सेवा भाव से ही गंगा को स्वच्छ, निर्मल व अविरल बनाया जा सकता है। हरकी पैड़ी के आसपास रहने वाले लोगों को भी गंगा के प्रति अपने दायित्व को समझना चाहिए। नालों की टेपिंग की जा चुकी है। इसके बावजूद भी बरसाती पानी के साथ सीवर का गंदा पानी नालों की आड़ में गंगा में पहुंचना बेहद शर्मनाक है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, टीम गंगा के सदस्य हन्नी, विपिन, वेणु त्यागी, तन्मय, जितेंद्र, आकाश, शिवम, देव, सागर आदि शामिल रहे।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद
गंगा घाटों के बाद करेंगे गंदे नालों की सफाई:शिखर पालीवाल
