वाराणसी/चन्दौली- खबर चंदौली एवं वाराणसी जनपद से जहां गंगा उफान पर हैं,केंद्रीय जल आयोग की माने तो गंगा के जलस्तर में प्रति घंटे 2 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी जारी है और गंगा खतरे के निशान के बेहद करीब है।गंगा के जलस्तर में लगातार तेजी से बढ़ोतरी देखकर तटवर्ती ग्रामीणों की धड़कने भी बढ़ने लगी है।ग्रामीण अब सुरक्षित स्थान के तलाश में भी जुट गए हैं वहीं शासन की तरफ से अब तक बाढ़ से निबटने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। बता दें कि चंदौली जिले में पिछले वर्षों में आई बाढ़ के दौरान करीब 126 गावो के हजारों परिवार बाढ़ की चपेट में आ गए थे। इस दौरान बाढ़ ने काफी तबाही भी मचाई थी। जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की भी व्यवस्था की थी। जगह जगह बाढ़ चौकियां बनाई गई थी लेकिन इस बार बाढ़ को देखते हुए अब तक प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किये जिसे लेकर ग्रामीण भी काफी चिंतित हैं और लगातार बढ़ती गंगा का रौद्र रूप देखकर ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर जाने का मन बना रहे हैं।
रिपोर्ट:- रंधा सिंह वाराणसी/चन्दौली