गंगाशील अस्पताल की चौथी मंजिल से बेटे को फेककर पिता भी कूदा, दोनों की मौत

बरेली। गंगाशील अस्पताल मे भर्ती शराबी पिता ने शुक्रवार की दोपहर 10 साल के बेटे संग छत से कूदकर जान दे दी। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज चार दिन पहले अस्पताल मे भर्ती हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना पूरे शहर मे चर्चा का विषय बनी रही। आपको बता दें कि थाना प्रेम नगर क्षेत्र के गुलाबनगर का रहने वाला दीपक कश्यप पुत्र महेश कुमार चार साल पहले तक दुकान चलाता था। उसकी दुकान बारादरी क्षेत्र के संजय नगर मे लगाता था। मां ने बताया कि वह नशे का आदी था और मानसिक रूप से परेशान था। दुकान बंद होने की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। कुछ दिन पहले ही शराब ज्यादा पीने की आदत की वजह से उसे गंगाशील अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसका उपचार चल रहा था। शुक्रवार की दोपहर मे दीपक का नौ वर्षीय बेटा दिव्यांश अपनी बुआ के साथ पिता को देखने पहुंचा था। जहां उसने कुछ देर बात करने के दौरान अचानक अपने बेटे दिव्यांश को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया और खुद भी छलांग लगा दी। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दीपक की बहन ने बताया कि शादी के बाद से ही पति और पत्नी के बीच में शराब पीने को लेकर विवाद रहता था। कई बार घर वालों ने विवाद को निपटा दिया था, लेकिन दीपक शराब पीने की हरकत से बाज नहीं आया था, जिसके बाद उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके में रहने चली गई थी। दीपक की बहन ने बताया कि पत्नी ने शराब छोड़ने के बाद ही घर वापस आने की शर्त रखी थी और इसी वजह से दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच आरंभ कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवाण ने बताया कि दीनदयाल पुरम स्‍थ‍ित गंगाशील अस्‍पताल की चौथी मंज‍िल से मासूम बेटे को नीचे फेंककर नशे की लत के शिकार दीपक कश्‍यप ने छलांग लगा ली। उन्होंने बताया कि इस घटना में प‍िता और बच्‍चे दोनों की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *