गंगापुर मे बंद मकान से 14 सट्टेबाज गिरफ्तार, माफिया फरार

बरेली। जनपद के थाना बारादरी पुलिस ने सोमवार को श्यामगंज चौकी क्षेत्र के गंगापुर में दबिश देकर अवैध सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ किया। इस दौरान 14 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया, जबकि गिरोह का सरगना तन्नु उर्फ जगमोहन भाग निकला। आरोपियों के पास से नकदी, मोबाइल, सट्टा पर्चियां और उपकरण बरामद किए गए है। सभी पर जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर अभियान के तहत मंगलवार को एसपी सिटी और सीओ तृतीय के पर्यवेक्षण में बारादरी थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय की अगुवाई में पुलिस टीम ने गंगापुर क्षेत्र के एक बंद मकान में छापा मारा। यहां पर सट्टा खेला जा रहा था। पुलिस ने मौके से मढ़ीनाथ के धर्मेन्द्र यादव, बारादरी के दीपक गुप्ता, शाहदाना के रामाशंकर, गंगापुर के रोहित राजपूत, रोहली टोला के रवि कुमार, गांव मोहनपुर के भूगेन्द्रपाल, भूड़ के राजीव कुमार, गांव पराताशपुर के अंकित गुप्ता, करगैना के राकेश कश्यप, बानखाना के उमर उर्फ मुन्ना, नुरउद्दीन, कांकरटोला के अय्यूब, माधोबाड़ी के श्याम कुमार और राहुल गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सट्टा माफिया तन्नु उर्फ जगमोहन मौके से फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पूरा नेटवर्क जगमोहन संचालित कर रहा था। वह बाहर से निगरानी कर रहा था और पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों में से दीपक, धर्मेन्द्र और एक अन्य व्यक्ति सट्टा पर्ची भरने, राशि जमा करने और उसे तन्नु तक पहुंचाने का काम कर रहे थे। सट्टे की रकम जीतने पर तन्नु ही भुगतान करता था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *