ख्वाजा गरीब नवाज के रास्ते पर चलकर ही देश मे कायम रहेगा भाईचारा- कैफ मियां

बरेली। दरगाह उस्तादे जमन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नबीरा-ए-आलाहजरत मौलाना मोहम्मद कैफ रजा कादरी के आवास पर ख्वाज गरीब नवाज के कुल की महफिल का आयोजन किया गया। इस मौके पर मौलाना मोहम्मद कैफ रजा कादरी ने कहा कि हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती को लोग गरीब नवाज के नाम से जानते है। इससे स्पष्ट है कि वह गरीब नवाज यानी गरीबों का उत्थान करने वाला। गरीबों की मदद करना ही गरीब नवाज को सबसे बड़ी खिराज-ए-अकीदत होगी। उनके दर पर हर गरीब, परेशान और महरूम व्यक्ति की सुनी जाती है। कोई भी फरियादी उनके दर से कभी महरूम नहीं जाता। ब्रादर-ए-आलाहजरत उस्तादे जमन अल्लामा हसन रजा खां ख्वाज गरीब नवाज की शान में लिखते है। ख्वाजा-ए-हिंद वह दरबार है आला तेरा, कभी महरूम नहीं मांगने वाला तेरा। आगे उन्होंने कहा कि आज के दौर में ख्वाजा गरीब नवाज के पैगाम और तालीमात को आम करने की जरूरत है। वहीं हर की तरह इस साल भी सर्दी के मौसम में जरूरतमंद गरीबों को बड़ी मात्रा में कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि अगर देशवासी ख्वाजा गरीब नवाज की शिक्षा पर अमल करें तो देश में शांति और भाईचारे के साथ ही खुशहाली का मार्ग प्रशस्त होगा। कुल की रस्म के बाद मौलाना मोहम्मद कैफ रजा कादरी ने शहर, प्रदेश व देश में अमन-चैन, सुख-शांति और भाईचारे के लिए विशेष दुआ की। इस मौके पर हकीम वासिफ रजा, फरमान अंसारी, मौलाना अबु सालिम, फैज रजा, अमान अंसारी आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *