बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ख्वाजा गरीब नवाज पर टिप्पणी से आक्रोशित कस्बे के इमामो ने पुलिस को तहरीर सौंपकर टिप्पणी करने वाले टीवी चैनल के एंकर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। तहरीर में कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती विश्वप्रसिद्ध सूफी संत हैं और उनकी दरगाह में देशवासियों का विश्वास है। कस्बे के इमामो के शिष्टमंडल ने चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार को दिए पर गए ज्ञापन में ख्वाजा गरीब नवाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक न्यूज़ चैनल के एंकर एवं मैनेजिंग एडिटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में जामा मस्जिद, गौसिया मस्जिद, हाफिज साहब वाली मस्जिद, हुसैनी मस्जिद के इमामो सहित अन्य मस्जिदों के इमाम भी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव