बिजनौर/ शेरकोट – नेशनल हाईवे 74 पर स्थित शेरकोट नगर के पास खो बैराज के पुल से एक महिला ने कूदकर जान दे दी। जिसकी खबर आग की तरह पूरे शेरकोट में फैल गई।सूचना पर शेरकोट के लोगों की भीड़ भारी संख्या में बैराज के पुल पर इकट्ठा हो गई और पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों व नाँव चलाने वालों को बुलवाकर महिला की खोजबीन शुरू की। भारी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने ढाई घंटे में आखिर महिला का शव ढूंढ ही निकाला और महिला के शव को किनारे लाया गया, शिनाख्त के बाद पता चला कि सिंचाई कॉलोनी निवासी सुभाष की पुत्री नीलम पत्नी राजेंद्र उम्र 22 वर्ष है नीलम की शादी 2013 में माधोवाला निवासी राजेंद्र के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके दो लड़के हुए जिनकी मौत हो चुकी थी। सूत्रों ने बताया कि नीलम को ससुराल वाले बहुत परेशान करते थे वह उसे आए दिन मारते-पीटते रहते थे जिससे वह काफी परेशान थी ससुराल वालों की परेशानियों से तंग आकर वह पिछले 2 माह से अपने पिता के यहां रह रही थी नीलम का पति लगभग 8- 10 दिन पूर्व सऊदी अरब चला गया था।
बताया जाता है कि नीलम चार बहन है दो भाई थे नीलम की माता गूंगी तथा एक भाई विकलांग है नीलम ने ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर यह कदम उठाया शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
– शेरकोट से पंडित दिनेश शर्मा विकार अंजुम